जिलाधिकारी ने सड़क सुरक्षा माह की समीक्षा बैठक में नगर निकायों के पार्किंग व वेडिंग की प्रगति का जाना हाल,रेहड़ी पटरी व्यवसायियों को रजिस्ट्रेशन कर स्थान आवटंन का दिया निर्देश
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जनपद में सड़क सुरक्षा माह व सुरक्षा-व्यवस्था के संदर्भ में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में सभी विकास खंडों व नगर निकायों में ऑटो/बस स्टैंड, पार्किंग व वेंडिंग जोन की स्थापना के संदर्भ में हुई प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जनपद में सभी ऑटो स्टैंड का नियमानुसार संचालन सुनिश्चित करें,सहमति के आधार पर ऑटो रूट निर्धारित करें ताकि अनावश्यक रूप से मुख्य मार्गों पर ऑटो की आवाजाही को रोका जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि वेंडिंग जोन को तत्काल शुरू करते हुए उनमें लगने वाले रेहड़ी-पटरी व्यवसायियों का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें स्थान आवंटित करें और अवैध रूप से संचालित ठेलों को सीज करें।अधिशासी अधिकारी को परतावल में बस स्टैंड हेतु भूमि चिन्हित कर स्टैंड को शीघ्र शुरू करवाने का निर्देश दिया। इसी प्रकार चौक में भी वेंडिंग जोन के संचालन को तत्काल शुरू करवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को ऑटो/बस स्टैंड हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में भूमि चिन्हित करने व तय मानकों को पूरा करते हुए स्टैंडों का संचालन शुरू करवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें कि जनपद में अवैध टैक्सी/बस स्टैंड न संचालित हों। साथ ही डग्गामार वाहनों के विरुद्ध भी नियमनुसार सख्त कार्यवाही करें। कानून व्यवस्था के संदर्भ में जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम को साप्ताहिक स्तर पर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी पुलिस थानो पर दंगारोधी उपकरण की उपस्थिति सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए जरूरी कार्यवाही करें।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी सुनिश्चित करें कि सड़कों पर अवैध वाहन संचालित न हों। आसूचना को सक्रिय करें, ताकि किसी अप्रिय स्थित को पैदा होने से रोका जा सके। इसके साथ ही उन्होंने सोशल मीडिया की लगातार गहन निगरानी का भी निर्देश दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक निवेश कटियार, सभी उपजिलाधिकारी/क्षेत्राधिकारी, सभी अधिशासी अधिकारी, ए.आर.टी.ओ. व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील